Haryana Old Age Pension Yojana के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
Haryana Old Age Pension Yojana या वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए संबंधित विभाग से आवेदन फॉर्म लाकर अच्छी तरह से भरें तथा इसमें जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैक करें। इसके बाद इसे जिला के सामाजिक कल्याण अधिकारी के पास जमा करें।
- आप वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.socialjusticehry.gov.in पर जाएं तथा वहाँ Forms लिंक से डाउनलोड करें। इसके अलावा आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी आवेदन फॉर्म का PDF डाउनलोड कर सकते हैं :-
- Haryana Old Age Pension PDF Form – https://www.socialjusticehry.gov.in/Portals/0/OAP_1.pdf
How To Apply Old Age Pension In Haryana
- सबसे पहले Haryana Old Age Pension PDF Form डाउनलोड करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद भरे गए फॉर्म को स्कैन करके PDF बना लें।
- अब आपको SARAL पोर्टल – https://saralharyana.gov.in पर जाकर एक लॉगिन आईडी बनानी होगी। इसके लिए यहाँ New User Register here के ऑप्शन पर क्लिक करें। तथा मांगी गई सभी जानकारियाँ भरकर लॉगिन आईडी बनाएं।
- लॉगिन आईडी बनने के बाद सरल पोर्टल के होम पेज पर जाकर लॉगिन करें।
- इसके बाद Old Age Pension Yojana Haryana के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें तथा सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करें।
- अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
Haryana Old Age Pension Yojana के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले Saral Portal – saralharyana.gov.in पर जाएं।
- अब आपको होम पेज पर TRACK APPLICATION STATUS का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें Department और Service सेलेक्ट करें तथा आवेदन का Reference ID डालकर CHECK STATUS पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके आवेदन का Status आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
How to check Haryana Old Age pension Beneficiary List
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें – https://pension.socialjusticehry.gov.in/ben_List.aspx
- जहाँ जिला, क्षेत्र, गांव, नगरपालिका आदि की सही सही चयन करें।
- इसके बाद लाभार्थी आईडी, नाम या खाता नंबर तथा कैप्चा कोड डालकर View Beneficiary List पर क्लिक करें।
हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना हेप्ललाइन नंबर
हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या फॉर्म भरने में कोई समस्या होने पर आप नीचे दिए गए हेप्ललाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :-
• Haryana Old Age Pension Helpline No : 0172-2713277
• 0172-2715090
• Saral Helpline No – 1800-2000-023