Haryana Parivar Pehchan patra apply process.

परिवार पहचान पत्र कैसे बनवाएं ?

  • सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र हरियाणा का आवेदन फॉर्म तहसील, ब्लॉक, स्कूल, एसडीएम कार्यालय, अटल सेवा केंद्र, अंत्योदय सेवा केंद्र आदि जगह जाकर लेना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियाँ सही-सही भरें।
  • फिर सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • इसके बाद आपने जहाँ से आवेदन फॉर्म लिया था वहाँ जाकर इसे जमा करें।
  • इस तरह आप PPP के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Parivar Pehchan Patra Haryana Form PDF

आप परिवार पहचान पत्र का आवेदन ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://sarkariyojana.com/wp-content/uploads/2020/08/Haryana-Parivar-Pehchan-Patra-Application-Form.pdf

परिवार पहचान पत्र पोर्टल क्या है ?

हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र समेत कई सरकारी योजनाओं के लिए PPP पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर जाने के लिए आपको https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। यहाँ आप विकलांगता पेंशन, विधवा पेंशन तथा वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ PPP में ऑनलाईन अपडेट भी कर सकते हैं।

परिवार पहचान पत्र को ऑनलाइन Update कैसे करें ?

अगर आपका PPP पहले ही बन चुका है और अब आप इसमें कोई Update करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :-
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाएं।

  • यहाँ आपको Update Family details का एक विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  •  अब अगर आपके पास फैमिली आईडी (8 अंकों की या पहले जारी की गई 12 अंकों की) है तो “Yes” पर क्लिक करें।
  • अगर आपके पास फैमिली आईडी नहीं है तो “No” पर क्लिक करें और आधार नंबर डालकर फैमिली आईडी सर्च करें।
  • अब अपनी फैमिली आईडी डालकर आगे बढ़ें।
  • इसके बाद आपके मोबाईल नंबर(जो रजिस्टर्ड है) पर एक ओटीपी आएगा। इसे डालकर वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आपके परिवार के सभी सदस्यों का डाटा दिखेगा।
  • आपके परिवार के जिस सदस्य का डाटा अपडेट करना हो उसके सामने Members Details पर क्लिक करके आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।
  • अगर आप परिवार के किसी नए सदस्य को जोड़ना चाहते हैं Add Member के विकल्प पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारियाँ भरें।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद Submit करें। अपडेट या नए सदस्य को जोड़ने की सूचना आपके मोबाईल नंबर पर SMS द्वारा मिल जाएगी।
  • PPP अपडेट करने में कोई समस्या आने पर आप हेप्ललाईन नंबर 1800-2000-023पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Parivar Pehchan Patra का Status कैसे देखें ?

  • PPP का वर्तमान स्टेटस चेक करने के लिए Saral Portal – https://saralharyana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहाँ TRACK APPLICATION ONLINE विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहाँ मांगी गई सभी जानकारियां भरें। इसके बाद आप अपने आवेदन का Status देख पाएंगे।
Parivar Pehchan Patra के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेप्ललाईन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
Helpline No – 1800-2000-023
Timing – सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार)