अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा पर उपलब्ध सेवाओं की सूची
वैसे तो सरल पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची काफी लम्बी है। लेकिन इसमें से सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली कुछ सेवाएं निम्नलिखित हैं :-
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- वृद्धावस्था सम्मान पेंशन
- विकलांगता पेंशन
- राशन कार्ड
- EWS सर्टिफिकेट
- नया बिजली कनेक्शन
- छात्रवृत्ति योजना
- विवाह पंजीकरण
- सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि) योजना
Antyodaya Saral Portal Registration
अंत्योदय सरल पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप Login ID और Password की मदद से लॉगिन करके इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओं व सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें :-
- सबसे पहले अंत्योदय सरकार पोर्टल हरियाणा की वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाएं।
- यहाँ New User Register here के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें अपना पूरा नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी और एक नया पासवर्ड भरें। उसके बाद State सेलेक्ट करें और कैप्चा कोड भरें।
- सबकुछ सही सही भरने के बाद नीचे Validate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद वापस होम पेज पर आएं और लॉगिन आईडी व पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें तथा पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं व सेवाओं का लाभ लें।
Antyodaya Saral Portal Haryana Application Status जाँच करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Saral Portal – saralharyana.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर TRACK APPLICATION STATUS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें Department और Service सेलेक्ट करें तथा Application Reference ID डालकर CHECK STATUS पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके आवेदन का Status आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
Antyodaya Saral Portal Haryana Ticket Track करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Saral Portal – saralharyana.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर TRACK TICKET ONLINE के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इसमें आप Ticket या Phone Number का विकल्प चुनें (जो लागू हो)।
- मांगी गई सभी जानकारियाँ और कैप्चा कोड भरने के बाद Search पर क्लिक करें।
- Search पर क्लिक करने के बाद आपके टिकट का Status आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
मोबाईल पर SMS के द्वारा Application / Ticket Status जाँच करने की प्रक्रिया
आप चाहें तो अपने Application या टिकट की स्थिति(Status) अपने मोबाईल पर SMS के द्वारा भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से SARAL लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। लेकिन अगर आप दूसरे नंबर से Application/Ticket Status चेक करना चाहते हैं तो मैसेज में जाकर टाईप करें SARALApplication ID/Ticket No. और इसे भेज दें 7738299899 पर।
अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर व ईमेल
अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करने में कोई समस्या हो अथवा किसी योजनाओं व सेवाओं के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर पूछ सकते हैं :
Antyodaya SARAL Portal Haryana Helpline No. – 1800-2000-023
Email ID – saral.haryana@gov.in